मनोवृता - सूर्यदेव पाठक स्मृति मंच की वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है
राष्ट् निर्माताओं के सम्मान, शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास में रचनात्मक भूमिका के निर्वहन हेतु, तथा माता पिता के दिए शिक्षा - संस्कारों एवं यादों के जीवन्त रखने के लिए "मनोवृता - सूर्यदेव पाठक स्मृति मंच का गठन २०११ में किया गया | इस मंच के द्वारा आयोजित पंडित सूर्यदेव पाठक आदर्श शिक्षण सम्मान में माध्यम से विगत ५ वर्षों में जिले भर के आदर्श शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाता रहा है |