मनोवृता - सूर्यदेव पाठक स्मृति मंच की वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है
राष्ट् निर्माताओं के सम्मान, शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास में रचनात्मक भूमिका के निर्वहन हेतु, तथा माता पिता के दिए शिक्षा - संस्कारों एवं यादों के जीवन्त रखने के लिए "मनोवृता - सूर्यदेव पाठक स्मृति मंच का गठन २०११ में किया गया | इस मंच के द्वारा आयोजित पंडित सूर्यदेव पाठक आदर्श शिक्षण सम्मान में माध्यम से विगत ५ वर्षों में जिले भर के आदर्श शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाता रहा है |
हमारें मुख्य उद्देश्य
-
आदर्श शिक्षक सम्मान
"प्रत्येक वर्ष पंडित सूर्यदेव पाठक की पुण्यतिथि के अवसर आदर्श शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता था , अभी तक लगातार ५ वें वर्ष ३३ जिले भर के शिक्षकों को सम्मानित किया जा चूका है" -
प्रतिभा सम्मान समारोह
इस योजना के अन्तर्गत हर वर्ष प्रतिभाशाली छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती रही है | पिछले ५ वर्ष में १५ छात्रों को उनके वार्षिक विद्यालय शुल्क के बराबर की राशी उपलब्ध करायी जाती है | -
विद्यालयों को संसाधन
इस योजना के तहत प्रगतिशील विद्यालयों को यथा संभव सहयोग प्रदा कर उनके संसाधन में वृद्धि की जाती है , गत वर्ष सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर को इसी योजना में स्थायी मंच बनवा कर दिया गया | -
नैतिकता आधारित सेमिनार
हर वर्ष पंडित सूर्यदेव पाठक की स्मृति में सेमिनार का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमे १० से अधिक वक्ता और 500 से अधिक श्रोता उपस्थित होते है |