मनोवृता - सूर्यदेव पाठक स्मृति मंच

"राष्ट् निर्माताओं" के सम्मान देने, शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास में रचनात्मक भूमिका के निर्वहन हेतु, तथा माता पिता के दिए शिक्षा - संस्कारों एवं यादों के जीवन्त रखने के लिए "मनोवृता - सूर्यदेव पाठक स्मृति मंच का गठन २०११ में किया गया | इस मंच के द्वारा आयोजित पंडित सूर्यदेव पाठक आदर्श शिक्षण सम्मान में माध्यम से विगत ५ वर्षों में जिले भर के आदर्श शिक्षकों का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाता रहा है |

इसके साथ ही सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर में एक स्थायी मंच का निर्माण एवं मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशी वितरित किया गया है | आगामी वर्षों में मंच के द्वारा आदर्श शिक्षक सम्मान, प्रतिभा सम्मान, शैक्षणिक व् सामाजिक विषयों पर सेमिनार के साथ निर्धन छात्रों को बुक सेट देने के साथ ही साथ सामाजिक व् सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तय है |

मंच के भावी कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए एक सम्पूर्ण कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जो इस प्रकार है

मनोवृत सूर्यदेव पाठक स्मृति मंच २०१६-२०१८

संरक्षक

  • श्री विष्णुदेव पाठक
  • श्री बी पी पोद्दार
  • श्री नवल किशोर सिंह
  • अध्यक्ष - माध्यमिक शिक्षक संघ, मुंगेर (पदेन)
  • अध्यक्ष - प्रार्थमिक शिक्षक संघ, मुंगेर (पदेन)
  • अध्यक्ष - नागरिक मंच, मुंगेर (पदेन)

  • डा० रघुनाथ भगत - अध्यक्ष
  • कौशल किशोर पाठक - सचिव
  • प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानिगंज, मुंगेर
  • प्रधानाचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर, सादीपुर , मुंगेर
  • प्रधानाचार्य, सरस्वती शिशु मंदिर, बेकापुर , मुंगेर
  • श्रीमती प्रियम्बदा मिश्र - सदस्य
  • श्रीमती कुमकुम पाठक - सदस्य
  • श्री जयकिशोर पाठक - सदस्य
  • श्री अमरेन्द्र कुमार ठाकुर - सदस्य
  • श्री पंकज रंजन - सदस्य
  • श्री संतोष कुमार झा - सदस्य
  • श्री प्रवीण चन्द्र - सदस्य
  • श्री संजय कुमार पोद्दार - सदस्य
  • श्री हिमांशु कुमार - सदस्य
  • श्री केशव किशोर पाठक - सदस्य
  • श्री किशन राज - सदस्य
  • श्री रवि प्रसाद - सदस्य
  • मो० अली - सदस्य

हमारे मुख्य उद्देश्य

  • समाज में आदर्श शिक्षकों का बढ़ावा देना
  • नैतिक व् सुसंस्कृत भविष्य की स्थापना में सहयोग करना
  • अभावग्रस्त प्रतिभा को सहायता प्रदान करना
  • बच्चों में बड़ों का सम्मान जगाना
  • राष्ट्रनिर्माण में युवा पीढ़ी को दिग्भ्रमित करने से रोकना
  • बिद्यालयों को यथासंभव सहायता प्रदान करना
  • युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना

आईये इस पुनीत कार्य में सहयोग कर राष्ट्र निर्माण में हम सब मिलकर सहयोग करें .......


Contact Details

Telephone:(+91)94-312-34059
Email: msdpsmanch@gmail.com
Website: www.sdpathakmanch.org

Manovrita-Suryadev Pathak Smriti Manch
C/o Sri Kaushal Kishor Pathak,
Bekpaur, Munger - 811201,
Bihar, India

Image Gallery

Disclaimer

This website has been design and developed for Manovrita Suryadev Pathak Smriti Manch, Munger, Bihar
Contents posted here are just for informative purpose.